दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए अगर आपने अभी तक ट्रेन का टिकट नहीं लिया है तो भारतीय रेलवे आपके लिए विकल्प लेकर आया है. अधिकतर मुख्य ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. इस देखते हुए रेलवे ने कई दिवाली और छठ स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. आप चाहें तो इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट तलाश सकते हैं. इस बार दिवाली 19 अक्टूबर को है तो छठ पूजा की शुरुआत 24 अक्टूबर को नहाय खास के साथ शुरू होगी. इन दोनों बड़े त्योहारों पर दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग अपने घर लौटते हैं. वे इस त्योहार को अपने घर पर मना पाएं इसलिए हम आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर तक पहुंच सकते हैं.
पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
04206 लखनऊ से कोलकाता 30 अक्टूबर तक
04205 कोलकाता से लखनऊ 31 अक्टूबर तक
02265 सियालदह से आनंद विहार टर्मिनल 28 अक्टूबर तक
02266 आनंद विहार टर्मिनल से सियालदह 29 अक्टूबर तक
02263 सियालदह से अजमेर 31 अक्टूबर तक
02264 अजमेर से सियालदह 2 नवंबर तक
03051 हावड़ा से जम्मू तवी 26 अक्टूबर तक
03052 जम्मू तवी से हावड़ा 28 अक्टूबर तक
03135 कोलकाता से छपरा 30 अक्टूबर तक
गाड़ी संख्या 02365 पटना से आनंद विहार टर्मिनल 12 अक्टूबर से 9 नवंबर तक
02366 आनंद विहार टर्मिनल से पटना 13 अक्टूबर से 10 नवंबर तक
04404 नई दिल्ली से बरौनी 31 अक्टूबर तक
04403 बरौनी से नई दिल्ली, 1 नवंबर तक चलेगी
04406 दिल्ली से दरभंगा, 30 अक्टूबर तक चलेगी
04405 दरभंगा से दिल्ली, 31 अक्टूबर तक चलेगी
04042 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर, 29 अक्टूबर तक चलेगी
04041 जयनगर से आनंद विहार टर्मिनल, 30 अक्टूबर तक चलेगी
04974 फिरोजपुर कैंट से दरभंगा, 31 अक्टूबर तक चलेगी
04973 दरभंगा से फिरोजपुर कैंट, 2 नवंबर तक चलेगी
04044 आनंद विहार टर्मिनल से गया 26 अक्टूबर तक चलेगी
04043 गया से आनंद विहार टर्मिनल 27 अक्टूबर तक
04424 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा 29 अक्टूबर तक
04423 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल 30 अक्टूबर तक
03043 हावड़ा से रक्सौल 27 अक्टूबर तक
03044 रक्सौल से आसनसोल 28 अक्टूबर तक
03511 आसनसोल से पटना 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को
03512 पटना से आसनसोल 1 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक
08611 रांची से पटना 29 नवंबर तक
08612 पटना से रांची 30 नवंबर तक
07005 हैदराबाद से रक्सौल 30 नवंबर तक
07006 रक्सौल से हैदराबाद 3 दिसंबर तक
07007 सिकंदराबाद से दरभंगा 28 नवंबर तक
07008 दरभंगा से सिकंदराबाद 1 दिसंबर तक
01717 कोटा से पटना 13, 16 एवं 19 अक्टूबर को
01718 पटना से कोटा 14 एवं 17 अक्टूबर को
01657 हबीबगंज से पटना 22, 25 एवं 29 अक्टूबर को
01658 पटना से हबीबगंज 20, 23, 27 एवं 30 अक्टूबर को
04865 भगत की कोठी से पटना 17, 21 एवं 24 अक्टूबर को
04866 पटना से भगत की कोठी 20, 23 एवं 28 अक्टूबर को
07091 सिकंदराबाद से रक्सौल 3 से 31 अक्टूबर तक
07092 रक्सौल से सिकंदराबाद 6 से 3 नवंबर तक
09305 इंदौर से पटना 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक
09306 पटना से इंदौर 9 से 27 अक्टूबर तक