जहां EVM वहां BJP शेर

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर से EVM में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है. AAP ने इस चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ को जिम्मेदार ठहराया है. शनिवार को AAP के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने उन्हीं पदों पर जीत दर्ज की है, जिन पर ईवीएम से मतदान हुआ था.

उन्होंने कहा कि मतपत्र से मतदान वाले पदों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.संजय सिंह ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि बीजेपी नगर निगम चुनाव में ही बहुमत के साथ जीती है, क्योंकि वहां ईवीएम से मतदान कराया गया, जबकि नगर पंचायत और नगर पालिका परिषद के चुनाव में मतपत्र से वोट डाले गए, तो बीजेपी को बेहद कम सीटें मिलीं. इससे साफ है कि जहां ईवीएम का इस्तेमाल हुआ, वहां बीजेपी शेर बन गई और जहां मतपत्र से मतदान हुआ वहां ढेर हो गई.’’

उन्होंने ने कहा, ‘‘AAP लगातार यह कह रही है कि जब तक ईवीएम से चुनाव होंगे, तब तक बीजेपी और नरेंद्र मोदी जीतते रहेंगे. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर यह बात सच साबित हुई है.’’ इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनाव में AAP के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए सूबे की जनता के प्रति आभार जताया. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में AAP पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ी है, जिसमें पार्टी के दो नगर पंचायत अध्यक्ष और 44 पार्षद व सभासद जीतकर आए हैं.

संजय सिंह ने कहा, ‘‘जिस तरह इस चुनाव में AAP को उत्तर प्रदेश की जनता ने समर्थन दिया है, उसके लिए पार्टी राज्य की जनता का आभार जताती है. साथ ही उसकी सेवा की प्रतिबद्धता प्रकट करती है.’’ ईवीएम के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का मुद्दा AAP भविष्य में भी उठाती रहेगी. सिंह ने कहा, ‘‘हमने पहले भी चुनाव आयोग को ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है और अब फिर आयोग के समक्ष इसकी शिकायत करेंगे.’’

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts