नई दिल्ली: निजी विमानन कंपनी स्पाइस जेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने विमान ईंधन (एटीएफ) पर कर कम करने की वकालत करते हुए कहा कि इसे माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत लाया जाए ताकि भारतीय विमानन क्षेत्र दुनिया में तेजी से आगे बढ़ सके. विश्व आर्थिक मंच के भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यदि कराधान और लागत के तौर पर विमानन क्षेत्र को लाभ दिए जाएं तो ऐसा कोई कारण नहीं कि अगले एक दशक में भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ता विमानन बाजार बनकर न उभरे.
सिंह ने कहा, ‘‘यदि देश में हवाई संपर्क बढ़ाना है और विमानन क्षेत्र की लागत को नीचे लाना है तो इस लागत का सबसे बड़ा कारण विमान ईंधन है.
यह भी पढ़ें : काबुल हमला : तालिबान के रॉकेट हमले की जद में आने से बाल-बाल बचे स्पाइस जेट के यात्री
हम चाहते हैं कि विमान ईंधन की लागत को नीचे लाया जाए और राज्यों को इस पर बिक्री कर कम करना चाहिए. साथ ही इसे जीएसटी के तहत लाया जाए ताकि इस पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा किया जा सके.’’