बेरूत: डेर एजोर शहर में सीरिया की सेना और इस्लामिक स्टेट समूह के बीच भीषण संघर्ष में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई है. एक निगरानी समूह ने रविवार को यह जानकारी दी. निगरानी समूह ने कहा कि शनिवार को भीषण लड़ाई में आईएस के कम से कम 50 लड़ाकों के साथ ही 23 सीरियाई सैनिक और शासन समर्थक मीलिशिया के सदस्य मारे गए.
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया की सेना का डेर एजोर प्रांत की राजधानी डेर एजोर शहर के अधिकतर भागों पर नियंत्रण है और शनिवार से शुरू हुए आईएस के हमले के बाद सेना ने और इलाकों को कब्जे में ले लिया है.
ऑब्जरवेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने कहा कि सरकारी बलों ने दो नए इलाकों और निगम स्टेडियम पर कब्जा कर लिया . अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘आईएस अब शहर और नदी के बीच के इलाके में घिर गया है .’’ तीन साल पहले डेर एजोर शहर के बड़े हिस्से पर आईएस का कब्जा हो गया था.