नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने दिल्ली के विधि एवं शिक्षा सचिवों को गुरुवार को निर्देश दिया कि संबंधित मंत्रियों की मंजूरी के बिना उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास उनकी टिप्पणियों के साथ अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के विधेयक की फाइल नहीं भेजी जाए.
यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब बुधवार को दिल्ली विधानसभा ने सरकारी स्कूलों में करीब 15 हजार अतिथि शिक्षकों को नियमित करने के प्रावधान वाला विधेयक पारित किया था.
प्रदूषण पर नियंत्रण
शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे सिसौदिया ने आदेश जारी करके विधि एवं शिक्षा सचिवों को उनके निर्देश का पालन करने को कहा.