नकली नोट छापने वाले 4 गिरफ्तार, दो मिनट में तैयार होता था 2000 का नोट

इंदौर: मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी इंदौर में नकली नोट छापकर उन्हें सस्ती दर पर उपलब्ध कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए रविवार को पुलिस की अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 2,60000 के नकली नोट बरामद किए गए.

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि पुलिस को नकली नोट छापने का कारोबार करने की जानकारी मिली थी, उसी के आधार पर अपराध शाखा ने दबिश देकर चार आरोपियों को पकड़ा. उनके पास से 2,60000 रुपये बरामद किए. इनमें 2000, 500 के नोट शामिल हैं.

मिश्रा के मुताबिक, ये आरोपी पीथमपुर इलाके में नकली नोट छापने का काम करते थे. आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे अब तक करीब 10 लाख के नकली नोट छाप चुके हैं. चार लाख रुपये तो उन्होंने सूरत के एक व्यक्ति को दिए हैं.

मिश्रा ने आगे बताया कि इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस पकड़ से बाहर है. वहीं नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाले स्कैनर, प्रिंटर सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts