नरेंद्र मोदी ने ICJ में दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन का श्रेय दिया सुषमा को

नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अदालत में भारतीय जज दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन का श्रेय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय को दिया. उन्होंने ”भारत में विश्वास और समर्थन के लिए” संयुक्त राष्ट्र महासभा और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों के प्रति कृतज्ञता जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया है, ”विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश मंत्रालय तथा दूतावासों में उनकी पूरी टीम को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई, जिसके कारण भारत आईसीजे में पुन:निर्वाचित हुआ है.”

उन्होंने लिखा है, ”यूएनजीए और यूएनएससी के सभी सदस्यों को भारत के प्रति विश्वास और समर्थन के लिए हमारी ओर से कृतज्ञता.” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अदालत में जज भंडारी के पुन:निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी.

मोदी ने लिखा है, ”उनका पुन:निर्वाचन हमारे लिए गौरव का क्षण है.” अंतरराष्ट्रीय अदालत के पांच में से चार न्यायाधीशों के चुनाव के बाद पांचवें न्यायाधीश के तौर पर पुन: निर्वाचन के लिये भारत के जज दलवीर भंडारी और ब्रिटेन के जज क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के बीच बेहद कड़ा मुकाबला था.

सत्तर वर्षीय भंडारी की जीत के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया है, ”वंदे मारतम- भारत ने अंतरराष्ट्रीय अदालत के लिए चुनाव जीता. जय हिन्द.” इस जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन का खास तौर से जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है, ”आईसीजे में बतौर जज न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी के पुन:निर्वाचन पर उन्हें बधाई. विदेश मंत्रालय की टीम द्वारा कड़ी मेहनत की गई.  संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन खास तव्वजो के हकदार है,

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts