नोएडाः बदमाशों ने सरेआम युवक को मार दी गोली

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को सरेआम गोली मार दी. वारदात के समय युवक दुकान से घर लौट रहा था. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे गोली मारी और फरार हो गए. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला नोएडा के सेक्टर-72 के पास सर्फाबाद गांव का है. 22 वर्षीय मोहित की सेक्टर 72 में मेडिकल शॉप चलाता है. बीती रात करीब 9 बजे मोहित अपनी दुकान बंद कर अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा कर रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने अपनी बाइक उसके सामने लगा दी और पीछे बैठे शख्स ने मोहित पर गोली चला दी.

गनीमत रही की गोली मोहित के पैर में लगी. इस घटना के तुरंत बाद वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ में मौजूद मोहित के एक जानकार ने इस बात की सूचना उसके घरवालों को दी. फौरन मोहित को अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

घायल युवक के परिजनों का कहना है कि फोन करने पर भी पुलिस और एम्बुलेंस समय से नहीं आई. हालांकि, पुलिस ने देर से पहुंचने वाली बात से इंकार किया है. पुलिस के मुताबिक, सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का लग रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts