परमाणु रिएक्टर लगाने में जोर-शोर से जुटा है पाकिस्तान, चीन कर रहा मदद

लाहौर: पाकिस्तान बड़े पैमाने पर परमाणु रिएक्टर बनाने की तैयारी कर रहा है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2030 तक 8,800 मेगावाट परमाणु ऊर्जा हासिल करने का लक्ष्य तय किया है. पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद नईम के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान में फिलहाल पांच छोटे रिएक्टर हैं, जिनसे वह 1300 मेगावाट परमाणु ऊर्जा हासिल करता है. पंजाब प्रांत में मौजूद 4 परमाणु रिएक्टरों में से आखिरी इसी साल सितंबर में शुरू हो पाया है. इसे स्थापित करने में चीन राष्ट्रीय परमाणु कॉर्प (सीएनएनसी) ने मदद की है.

चीन की मदद से ही कराची बंदरगाह के नजदीक भी परमाणु दो रिएक्टर तैयार किए जा रहे हैं, यहां 1100 मेगावाट ऊर्जा पैदा करने की क्षमता हो सकती है. पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष ने दावा किया कि दो और परमाणु रिएक्टर क्रमश: 60 और 40 फीसदी तैयार हो चुके हैं, जो 2020 से 2021 तक शुरू हो जाएंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts