पहली बार उत्तरी रखाइन पहुंचीं आंग सान सू ची, 60000 रोहिंग्या मुसलमान छोड़ चुके हैं म्यांमार

यंगून: म्यांमार की नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू ची पहली बार अशांति और संघर्ष का सामना कर रहे उत्तरी प्रांत रखाइन की यात्रा पर पहुंची हैं. सूची की इस अघोषित यात्रा की सूचना एक अधिकारी ने दी. गौरतलब है कि बौद्ध बाहुल्य वाले देश म्यांमार के रखाइन प्रांत में पिछले कुछ महीनों से रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसक घटनाएं हो रही हैं. साथ ही वहां सेना द्वारा चलाये जा रहे अभियान के कारण बड़ी संख्या में रोहिंग्या अपना घर-बार छोड़कर बांग्लादेश में शरण लेने के लिए मजबूर हुए हैं.

म्यांमार में सत्तारूढ़ प्रो-डेमोक्रेसी पार्टी की प्रमुख सू ची की राहिंग्या मुसलमानों पर हो रही ज्यादतियों के खिलाफ नहीं बोलने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने आलोचना की है. रखाइन प्रांत में सैन्य कार्रवाई के दौरान कथित हत्याओं, बलात्कार और आगजनी जैसी वारदात से परेशान होकर अगस्त से लेकर अभी तक करीब 60,000 रोहिंग्या मुसलमान देश छोड़कर जा चुके हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ यह कार्रवाई किसी जाति विशेष को निशाना बनाकर उसे खत्म करने जैसी है. संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय म्यांमार पर लगातार दबाव बना रहा है कि वह रोहिंग्या मुसलमानों को घर वापस आने का मौका दे. सरकार के प्रवक्ता जाव त्ये ने बताया, ‘‘स्टेट काउंसिलर (सू ची का आधिकारिक पद) फिलहाल सित्तवे में हैं और वह माऊंगदाव तथा बुतिदुआंग भी जाएंगी. यह एक दिवसीय यात्रा है.’’ हालांकि उन्होंने सू ची के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी.

बौद्ध बाहुल्यता वाले म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों को घृणा की दृष्टि से देखा जाता है. उन्हें देश की नागरिकता प्राप्त नहीं है और उन्हें अवैध ‘‘बंगाली’’ आव्रजक समझा जाता है. वहीं संयुक्त राष्ट्र में सऊदी अरब के नेतृत्व में मुस्लिम देश दबाव बना रहे हैं कि वैश्विक संस्था म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के अधिकारों के कथित हनन की आलोचना करे.

इन देशों की ओर से पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा की मानवाधिकार समिति में पेश किये गए एक प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश हिंसक घटनाओं और म्यांमार की सेना द्वारा रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ क्रूर बल प्रयोग किए जाने से बहुत चिंतित हैं. इस प्रस्ताव पर संभवत: 14 नवंबर को मतदान होगा और एक महीने बाद महासभा में इसपर चर्चा होगी.

 

संयुक्त राष्ट्र ने बांग्लादेश भागे रोहिंग्या समुदाय के हजारों लोगों की स्वैच्छिक म्यांमार वापसी को सुनिश्चित करने और म्यांमार के रखाइन प्रांत में अबाधित मानवीय सहायता पहुंचाने देने का आह्वान किया है. एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के अतिरिक्त उच्चायुक्त (प्रोटेक्शन) वोल्कर टर्क ने नेपीडा के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान म्यांमार सरकार के सदस्यों से मुलकात के बाद यह आह्वान किया. बैठक के दौरान, टर्क ने सरकार से ‘सुरक्षित माहौल और रखाइन प्रांत में सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने’ और ‘जिंदगी बचाने वाली सहायता व समुदायों के बीच आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए’ मानवीय संगठनों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts