सहवाग के अंदाज में हनुमा विहारी ने किया यह कमाल और छा गए

नई दिल्ली : कप्तान हनुमा विहारी के नाबाद तिहरे शतक और रिकी भुई के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी से आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन ओडिशा के खिलाफ आज यहां अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 584 रन बनाकर घोषित कर दी. आंध्र प्रदेश की टीम आज दो विकेट पर 278 रन से आगे खेलने उतरी. विहारी ने 143 रन से आगे खेलते हुए 456 गेंद में 29 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 302 रन बनाए . इस जादुई आंकड़े तक पहुचने के लिए उन्होंने इच्छाशक्ति और असीम धैर्य का परिचय देते हुए  क्रीज पर11 घंटे का समय लगाया.  उन्होंने भुई (100) के साथ तीसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी भी की. विहारी ने सलामी बल्लेबाज प्रशांत कुमार (127) के साथ भी पहले विकेट के लिए 270 रन जोड़े थे.

छक्के से किया पूरा अपना तिहरा शतक
उनकी पारी आकर्षणों मे सबसे बड़ा आकर्षण यह था की उन्होंने अपना तिहरा शतक सहवाग के अंदाज में छक्के से पूरा किया. विहारी मौजूदा सत्र में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने पंजाब के खिलाफ 338 रन की पारी खेली थी.  इसके जवाब में ओडिशा ने दिन का खेल खत्म होने तक नटराज बेहड़ा (04) का विकेट गंवाकर 32 रन बनाए. संदीप पटनायक और गोविंदा पोदार दोनों 14-14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

अंडर 19 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं विहारी
विहारी उस अंडर 19 टीम के सदस्य रह चुके हैं जिसने उन्मुक्त चंद की कप्तानी में 2012 का अंडर 19 विश्वकप जीता था. वे इससे पहले हैदराबाद के लिए खेलते थे जहां उन्होंने जॉन मनोज से प्रशिक्षण लिया था जो वीवीएस लक्ष्मण के प्रशिक्षक रह चुकें हैं. आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए इस वर्ष विहारी ने पिछले सत्र में बड़ौदा के खिलाफ 150 रन बनाए थे.

जब सहवाग ने सिक्सर के साथ किया था पूरा तिहरा शतक

गौरतलब है कि छक्के के साथ तिहरा शतक पूरा करने वाला ऐसा कारनामा 127 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अकेले वीरेंद्र सहवाग ने सबसे पहले किया था.

यह भी पढ़ें : VIDEO : 127 साल के क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा करने वाले इकलौते हैं ‘वीरू पाजी’

सहवाग ने यह ऐतिहासिक कारनामा 28 मार्च 2004  को पाकिस्तान में किया था. इस वक्त सहवाग 295 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तानी गेंदबाद सकलैन मुश्ताक गेंदबाजी कर रहे थे. सहवाग ने मुश्ताक की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा और अपना तिहरा शतक पूरा किया और इसी के साथ वह क्रिकेट इतिहास के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने छक्के के साथ तिहरा शतक जड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ शानादार 309 रनों की पारी खेलने के बाद उन्हें ‘मुल्तान का सुल्तान’ के नाम से पुकारा जाने लगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts