पाकिस्तान: प्रधानमंत्री ने घातक हथियारों पर लगाई रोक, अपना वादा किया पूरा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने देश में जनवरी से घातक हथियारों पर पाबंदी लगाने की प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी की प्रतिबद्धतता के तहत सभी स्वचालित हथियारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. अब्बासी ने अगस्त में पदभार संभालने के बाद संसद में अपने प्रथम संबोधन में वादा किया था कि वह सभी घातक हथियारों पर पाबंदी लगाएंगे.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने सात नवंबर को एक अधिसूचना के जरिए स्वचालित हथियारों के सारे लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं .
स्वचालित हथियारों के मालिकों को इन्हें अर्द्ध स्वचालित हथियारों से बदलने या 50,000 रूपये के एवज में इन्हें सौंपने को भी कहा है. इसके लिए 15 जनवरी 2018 की समय सीमा तय की गई है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts