पूजा कादियान ने रचा इतिहास, वुशु विश्व चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला गोल्ड

नई दिल्ली: पूजा कादियन ने बुधवार को कजान में आयोजित वुशु विश्व चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता. वुशु विश्व चैंपियनशिप में भारत का यह अब तक का पहला गोल्ड मेडल है. पूजा कादियान महिलाओं के 75 किलो सांदा वर्ग में शीर्ष पर रहीं. फाइनल में उन्होंने रूस की एवगेनिया स्टेपानोवा को शिकस्त दी. पूजा कादियान ने इससे पहले सेमीफाइनल में इजिप्ट की हेबा अब्देलकदार को 2-0 से शिकस्त दी थी.

इस संस्करण में भारत ने कुल पांच मेडल अपने नाम किए. रमेशचंद्र सिंह मोइरंगथम (पुरुष, सांदा-48 किग्रा), भानु प्रताप सिंह (पुरुष, सांदा-60 किग्रा) और राजेंद्र सिंह (पुरुष, सांदा-90 किग्रा) ने ब्रांज मेडल भारत की झोली में डाले. महिलाओं के वर्ग में अरुणपेमा देवी केइशम ने 65 किलो सांदा वर्ग में ब्रांज मेडल जीता. अरुणपेमा ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड की प्रीसेला स्टेबुली को 2-0 से पराजित किया. फिलहाल चैंपियनशिप में चीन 15 मेडल जीतकर शीर्ष पर चल रहा है. ईरान आठ मेडल के साथ दूसरे स्थान पर है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts