मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना के क्लब रोड में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर कैश लोडिंग एजेंसी के एजेंट से 38 लाख रुपए लूट लिए। दो अपराधी बाइक पर सवार थे। विरोध करने पर एजेंट को धक्का देकर गिराया और रुपए लेकर पिस्टल लहराते हुए मुशहरी की ओर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया। लूटी गई राशि क्लब रोड स्थित दो मॉल की थी।
एजेंट मीनापुर के अजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने सुबह करीब 10.30 बजे बिग बाजार से करीब 29.55 लाख रुपये लिए। इसके बाद सिटी लाइफ गया जहां से 8.38 लाख रुपये लिए। फिर 11.39 बजे बाइक से बैंक के लिए निकले। पांच मिनट के अंतराल पर पानी टंकी चौक से चंद कदम पहले बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक किया और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर सामने से फायरिंग की, लेकिन छिप जाने से बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया और बैग लेकर भाग निकले।
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा, घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी से दो संदिग्धों को चिह्नित किया है। पुलिस की विशेष टीम छानबीन में जुट गई है। मिठनपुरा में 38 लाख रुपये की लूट हुई है। कैश लो¨डग एजेंसी के एजेंट से पूछताछ की जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम छापेमारी कर रही है।