बीजेपी ने फूंका चुनावी बिगुल, करमसद से शाह ने शुरू की‘गुजरात गौरव यात्रा’

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के करमसद से रविवार को ‘गुजरात गौरव यात्रा’ शुरू की. गौरतलब है कि करमसद लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल (पटेल) का जन्म स्थान है. “गुजरात गौरव यात्रा” शुरुआत से पहले करमसद में अमित शाह सरदार पटेल के घर भी गए. बता दें एक मई 1960 को गठित गुजरात में पिछले करीब 22 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है.

शाह ने जीत का दावा किया
अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘सरदार पटेल की पावन भूमि करमसद से “गुजरात गौरव यात्रा” का शुभारंभ किया.’

सरदार पटेल की पावन भूमि करमसद से “गुजरात गौरव यात्रा” का शुभारंभ किया।

अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से यह निश्चित है कि इस बार फिर से गुजरात मे भाजपा की भव्य सरकार बनने वाली है.’

भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह से यह निश्चित है कि इस बार फिर से गुजरात मे भाजपा की भव्य सरकार बनने वाली है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘गौरव यात्रा के माध्यम से कार्यकर्ता श्री नरेंद्र भाई मोदी की अगुआई में गुजरात की विकास यात्रा के आंकड़ों को गाँव-गाँव व जन-जन तक पहुंचाएं.’ गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं जिनमें भाजपा के फिलहाल 118 विधायक हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts