बैंक, सरकारी कर्मचारी बायोमेट्रिक साइन से कर सकेंगे आधार नामांकन की तस्दीक

नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) जल्द ही बैंकों, डाकघरों और सरकारी कार्यालयों के अधिकृत कर्मचारियों के लिए ऐसी प्रक्रिया विकसित करेगा जिससे कर्मचारी बायोमेट्रिक साइन के जरिए आधार इनरॉलमेंट और अपडेशन फॉर्म की तस्दीक कर सकेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि आधार के लिए आवेदन को इन जगहों से भी शुरू किया जा सके.

आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीआईए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय भूषण पाण्डे ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य बायोमेट्रिक और अन्य सूचनाओं के संग्रहण के बारे में सुरक्षा चिंताओं को दूर करना है. इससे पहले यूआईडीआईए ने राज्यों से निजी एजेंसियों या बाहरी निजी प्रचालक द्वारा किए जा रहे नामांकन को सरकारी या नगरपालिका के परिसर में स्थानातंरित करने के लिए कहा था. इसके अतिरिक्त, यूआईडीआईए ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ-साथ निजी बैंकों को 10 शाखाओं में कम से कम एक में आधार नामांकन सेवा की स्थापना करने के निदेश दिए थे.

उन्होंने कहा, ” इस प्रणाली से बैंकों, डाकघरों तथा सरकारी परिसरों में नामांकन और अपडेशन की प्रक्रिया बड़े पैमाने पर की जाएगी. इसके अलावा, नामांकन के दौरान, बैंकों, डाकघरों या सरकार के अधिकृत कर्मचारी आधार नामांकन और अपडेशन आवेदन की तस्दीक जैविक हस्ताक्षर से कर सकेंगे.” सुरक्षा और देखरेख की अतिरिक्त सुविधा के लिए नई प्रणाली लाई जाएगी. प्रस्तावित तंत्र के 1 जनवरी से शुरू होने की संभावना है. नए तंत्र के तहत आवेदन का जैविक हस्ताक्षर से तस्दीक करने के लिए एक कर्मचारी निर्धारित होगा.

आईडिया टीवी न्यूज

गौरव तिवारी

एडीटर इन चीफ

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts