ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डैमियन ग्रीन का इस्तीफा

लंदन: क्रिसमस से पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को अपने सबसे करीबी सहयोगी और फर्स्ट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट (उप प्रधानमंत्री) डैमियन ग्रीन के कैबिनेट से इस्तीफे के कारण बड़ा झटका लगा है. ग्रीन ने उनके द्वारा मंत्रियों की आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की पुष्टि होने के बाद इस्तीफा दिया है.

संसदीय जांच में यह साबित होने के बाद कि वर्ष 2008 में हाउस ऑफ कॉमन्स कार्यालय में उनके कंप्यूटर पर पोर्नोग्राफी मिलने के दावों के संबंध में ग्रीन ने जानकारी होते हुए ‘गलत और भ्रमित करने वाले’ बयान देकर मंत्रियों की आचार संहिता का उल्लंघन किया है. अपने इस्तीफे में 61 वर्षीय ग्रीन ने लिखा है, ‘मैं माफी चाहता हूं कि इस बिन्दु पर मेरे बयान भ्रामक थे.’ अपनी प्रतिक्रिया में थेरेसा मे ने ग्रीन के इस्तीफे पर ‘गहरा दुख’ जताया है.

गलत बर्ताव को लेकर जांच का सामना कर रहे ग्रीन ने इस बात से इनकार किया था कि 2015 में उन्होंने पत्रकार केट मेल्टबी के साथ गलत व्यवहार किया था और वर्ष 2008 में हाऊस ऑफ कॉमन्स के अपने कंप्यूटर पर पोर्न वीडियो देखा था.

आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय ने अपनी जांच में पाया कि कंप्यूटर पर मिली पोर्न सामग्री के संबंध में अनभिज्ञता वाला ग्रीन का बयान ‘गलत और भ्रमित करने वाला था’ और ऐसा करके उन्होंने मंत्रियों के लिए तय आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts