पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की एक भी नहीं चलने दी. भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाते हुए पाकिस्तान को 337 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दी और दोनों ने 136 रन जोड़े. इस मैचे में रोहित शर्मा ने शतक (140) लगाया.
मैनचेस्टर: विश्वकप का सबसे बड़ा मुकाबला आज इंग्लैड के शहर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने 336 विशाल स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया. इस मौके को भारत ने जमकर भुनाया और 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. अब पाकिस्तान को जीत के लिए 337 बनाने होंगे.
भारत के इस विशाल स्कोर में हिटमैन रोहित शर्मा के शानदार 140 रन शामिल हैं. साथ ही कप्तान विराट कोहली ने भी शानदार 77 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 57 रनों की पारी खेली.
भारत की पारी
शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से सधी हुई बल्लेबाज़ी की शुरुआत की. भारत का पहला विकेट 24वें ओवर में 136 के स्कोर पर गिरा. तब केएल राहुल अपना अर्धशतक पूरा करके पवेलियन लौटे.
दूसरी विकेट पर आए कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी रन बटोरने में लग गई. लेकिन 39वें ओवर में रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. हालांकि तब तक वे एक शानदार पारी खेल चुके थे. 3 छक्के और 00 चौकों की मदद से 140 रन की पारी पूरी कर चुके थे. तीसरे विकेट पर हार्दिक पांड्या आए, लेकिन महज़ 26 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए. चौथे विकेट पर आए धोनी को आमिर ने एक रन पर ही पवेलियन भेज दिया.