भारत में जान का खतरा : विजय माल्या

शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में सोमवार को सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान विजय माल्या की तरफ भारत में जान का खतरा होने की दलील दी गई.

वेस्टमिंस्टर कोर्ट में हुई प्री-ट्रायल सुनवाई के दौरान विजय माल्या ने वकील ने कहा कि भारत में उनके मुवक्किल की जान को खतरा है.

माल्या की इस दलील के बाद अभियोजन पक्ष अब माल्या की सुरक्षा को लेकर रूपरेखा तैयार कर रहा है.

विजय माल्या इस प्रत्यर्पण वारंट मामले में फिलहाल जमानत पर हैं. उन्हें इससे पहले प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई शुरू होने तक अदालत के समक्ष हाजिर होने से छूट दी गई थी. यह सुनवाई चार दिसंबर को शुरू होगी.

बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में विवादों में घिरने के बाद भारत से निकलकर यहां रह रहे माल्या बार बार कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.

भारत में माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर कई बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है. इसको लेकर माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है. माल्या ने दो मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था और तब से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts