भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भुवनेश्वर इस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.
भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए. वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं. उनके बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है. पाकिस्तान की पारी के 5वें ओवर की चौथी गेंद पर उनका पैर काफी अजीब तरीके से लैंड हुआ था. उनका फ्रंटफुट फिसल गया था. ऐसे में उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. टीम इंडिया के फिजियो तुरंत उनकी मदद के लिए आए. भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि भुवनेश्वर इस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे. जिस समय उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा उस समय भुवी ने 2.4 ओवर गेंदबाजी की थी और केवल 8 रन दिए थे.
उनकी जगह विजय शंकर ने ओवर पूरा किया और पहली ही गेंद पर इमाम उल हक को आउट कर दिया. विजय ने इमाम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. वे वर्ल्ड कप में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. इस दौरान टीवी पर कमेंट्री कर रहे सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भुवी को देखते हुए लग रहा है कि उन्हें शायद हैमस्ट्रिंग नहीं हुई है. उनके पैर पर कुछ खिंचाव है और वे स्ट्रैप कर गेंदबाजी के लिए लौट सकते हैं लेकिन नहीं हो सका.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा( 140), केएल राहुल(57) और विराट कोहली (77) की पारियों के बूते 5 विकेट पर 336 से ज्यादा रन बनाए. राहुल और रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मैच में यह सबसे बड़ा स्कोर है.