मैपुटो: उत्तरी मोजाम्बिक के एक छोटे-से शहर में संदिग्ध ‘इस्लामिक बंदूकधारियों’ ने कई पुलिस थानों पर हमला किया. इसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं, जवाबी कार्रवाई में 14 बंदूकधारी भी मारे गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि ये हमले मोकिम्बोआ डि प्राईया में हुए.
यह भी पढ़ें : घाटी में और फिदायीन हमले की फिराक में हैं आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद
पुलिस प्रवक्ता इनासियो डिना ने कहा, ‘हमारे पास 14 लोगों की मौत का रिकॉर्ड है. हमले में कई और हमलावर घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बताया कि सभी हमले एक-दूसरे से जुड़े हुए थे. डिना ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमलावरों के तार देश के ‘कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन’ से जुड़े हो सकते हैं, लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने अभी तक 10 अन्य बंदूकधारियों को गिरफ्तार किया है और चार हथियार तथा 100 से ज्यादा गोलियां बरामद की है.