मथुरा: यूपी के मथुरा जिले में एक मंदिर के पुजारी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. हमलावरों का अभी कोई सुराग नहीं मिला है. जिस पुजारी की हत्या की गई है वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और यहां 15 सालों से पुजारी के रूप में काम कर रहे थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद जमीन के विवाद में साधु की हत्या की गई है. कहा जा रहा है कि मंदिर की जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से पुजारी का विवाद चल रहा था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्वप्निल ममगाई ने बताया कि मांट-वृंदावन रोड पर ग्राम पंचायत डांगौली के मजरा बुर्जा में बाबा रामदास (65) करीब 15 वर्ष से गांव के बाहरी इलाके में शनिदेव मंदिर पर पूजा-सेवा का कार्य करते थे. रविवार की रात अज्ञात लोगों ने चाकू से गला रेतकर उनकी हत्या कर दी. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू घटनास्थल के पास मिला है.
एसएसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पुजारी रात में दूध गरम कर रहे थे, उसी दौरान उनकी हत्या की गई. सोमवार सुबह पूजा करने मंदिर पहुंचे लोगों ने पुजारी की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी. बदमाश आश्रम से बाइक और मोबाइल सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए.एसएसपी के अनुसार, गांव वालों द्वारा इस घटना के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई गई है. ऐसा हुआ तो हत्यारे संभवत: इसी गांव के निवासी हो सकते हैं.