रजनीकांत और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच 25 मिनट हुई गुफ्तगू, क्या कमल हासन को घेरने को बनाया प्लान?

चेन्नई: सुपरस्टार रजनीकांत के बीजेपी में ज्वाइन करने की अटकलों के बीच सोमवार को उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई. दक्षिण भारत के दूसरे चर्चित अभिनेता कमल हासन के राजनीति में आने के ऐलान के बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी रजनीकांत के सहारे दक्षिण भारत में राजनीतिक साख कायम करने की कोशिश करेगी. हालांकि खुद रजनीकांत इस बात को हमेशा नकारते रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक तमिल दैनिक अखबार के प्लैटिनम जुबली समारोह में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और कई अन्य जानीमानी हस्तियों से हाथ मिलाया और उन्हें शुभकामनाएं दी. करीब 25 मिनट का अपना संबोधन समाप्त करने के बाद मोदी मंच से उतरे और सफेद कमीज एवं पैंट पहने रजनीकांत से हाथ मिलाया. मोदी ‘दिना थांती’ अखबार के प्लैटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेने के लिए यहां आए थे. रजनीकांत और मोदी की मुलाकात बहुत कम समय के लिए हुई, क्योंकि प्रधानमंत्री इंडिया सीमेंट्स के उपाध्यक्ष एन श्रीनिवासन और अन्य हस्तियों से मिलने के लिए आगे बढ़ गए. मोदी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों के कुछ नेताओं से भी हाथ मिलाया.

मालूम हो कि पिछले कमल हासन पिछले दिनों हिंदूओं को लेकर दिए बयान को लेकर विवादों में रहे. राजनीति में आने का संकेत दे चुके अभिनेता कमल हासन ने आज हिंदू चरमपंथ की आलोचना करते हुये दावा किया कि दक्षिणपंथी समूहों ने हिंसा का दामन इसलिये थामा क्योंकि उनकी पुरानी ‘‘रणनीति’’ ने काम करना बंद कर दिया है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts