नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा आईसीसी की टेस्ट ऑल राउंडर रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. अपने इस दूसरे नंबर की पोजिशन को जडेजा ने एक बार फिर से सार्थक करके दिखाया है. भारत और श्रीलंका के बीच 16 नवंबर से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में कप्तान कोहली ने स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को तवज्जो दी है. इस वजह से भले ही जडेजा को अपनी गेंदबाजी का ज्यादा कमाल दिखाने को ना मिला हो, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है.
28 साल के जडेजा ने मैदान पर शानदार फील्डिंग करके चौथे दिन के खेल की सारी लाइमलाइट चुरा ली है. डीप मिडविकेट में जडेजा की शानदार फील्डिंग का नजारा दर्शकों को देखने को मिला.
दरअसल, रंगना हैराथ बल्लेबाजी कर रहे थे. हैराथ इस वक्त फॉर्म में थे और शानदार खेल रहे थे. उनका एक-एक शॉट टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता था. ऐसे में जडेजा ने शानदार फील्डिंग की और हैराथ के शॉट पर ब्रेक लगाया.
जब भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी कर रहे थे. उस समय रंगना हेराथ स्ट्राइक पर थे. भुवी ने शॉर्ट गेंद डाली, जिसे हैराथ ने बॉउंड्री लाइन की तरफ पुल किया. सभी को लगा कि चौका जाएगा, लेकिन जडेजा ने शानदार फील्डिंग का मुजाहिरा पेश किया.
जडेजा ने छलांग लगाकर और तेजी से आगे बढ़ते हुए एक हाथ से गेंद को रोक लिया. इसके साथ ही जडेजा दोबारा मिसाइल की तरह उठे और गेंद को विकेटकीपर साहा की तरफ थ्रो किया.