लंदन : बाल यौन उत्पीड़न को लेकर भारतीय मूल के बैंक कर्मचारी को 15 महीने की जेल

लंदन:  ब्रिटेन के एक बैंक में काम करने वाले भारतीय मूल के व्यक्ति को बाल यौन उत्पीड़न के मामले में 15 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. यहां ‘इंटरनेट इंटरसेप्टर्स’ नामक सतर्कता समूह ने 38 वर्षीय बालाचंद्रन कावुंगलपरमबाथ को कैमरे पर बाल यौन उत्पीड़न संबंधी गतिविधियों में पकड़ा. बालकृष्णन एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, ‘‘मुझे यह देश छोड़ना है. मैं भारत से हूं. मैं अपनी नौकरी गंवा चुका हूं, मुझे यह देश छोड़ना है.’’ उसने एक नाबालिग का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मैं उसके साथ सिर्फ बात करने वाला था. उसके साथ यौन संबंध बनाने का मेरा कोई इरादा नहीं था. यह मेरा इरादा बिल्कुल नहीं था.’’ बर्मिंघम क्राउन कोर्ट को पिछले सप्ताह बताया गया कि यह वीडियो फेसबुक पर लाइव था. बालकृष्णन के व्हाट्सऐप मैसेंजर से पता चला था कि उसका इरादा कुछ और था. उसने सतर्कता समूह के सदस्यों के समक्ष कहा, ‘‘यह सही नहीं है. मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts