लुका ने अनिवार्य ट्रायल में भाग नहीं लिया, एशियन गेम्स से बाहर

एशियाई खेल 2014 में रजत पदक जीतने वाली लुका ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी भाग नहीं लिया था. इस बार एशियन गेम्स 18 अगस्त से दो सितंबर तक खेले जाएंगे.

इंचियोन एशियाई खेलों में 800 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीतने वाली टिंटू लुका इस बार इन खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी. उन्होंने 15 अगस्त को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा आयोजित अनिवार्य ट्रायल से अपना नाम वापस ले लिया है.

लुका को तीन अन्य एथलीटों के साथ इस ट्रायल में मौजूद रहना था, जो 15 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में होगा. इससे तय होना था कि उन्हें एशियाई खेलों में भेजा जाएगा या नहीं, लेकिन अब उन्होंने नाम ही वापस ले लिया है.

फर्राटा क्वीन और लुका की मेंटर पीटी उषा ने एएफआई को पत्र लिखकर कहा है कि एड़ी की चोट के कारण लुका ट्रायल में भाग नहीं ले सकेंगी.

लुका का नाम आईओए द्वारा भेजी गई और खेल मंत्रालय द्वारा मंजूर की गई सूची में नहीं था. उन्हें 15 अगस्त को अनिवार्य ट्रायल में हिस्सा लेना था, जिससे उनके खेलने की पुष्टि होनी थी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts