लो आगई यूपी में चुनाव वाली गर्मी

आईडिया टीवी न्यूज- लो आगए यूपी में चुनाव जहा एक तरफ योगी जी के लिए निकाय चुनाव अपनी प्रतिष्ठा बचाने का सवाल बन गया है। वही समाजवादी पार्टी के लिए अपनी घर की कलह से उप्पर उठ के अपने गढ़ को बचाने का ये सुनहरा अवसर है।
मायावती के लिए ये निकाय चुनाव अपनी खत्म हो चुकी साख को बचाने का अंतिम मौका होगा। वही राहुल गुजरात में गली गली खाख छान रहे है उन के लिए सबसे पहले लखनऊ में कॉंग्रेस को जिंदा करना पड़ी चुनौती होगी। कहने को तो ये सिर्फ निकाय चुनाव ही है पर हर पार्टी अपना सारा दम खम इस चुनाव में झोख रही है।
निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी
16 नगर निगम,198 नगर पालिका का चुनाव
438 नगर पंचायत में होगा चुनाव
नगर निगम के चुनाव ईवीएम से होंगे-अग्रवाल
नगर पालिका, नगर पंचायत के चुनाव बैलेट से
तीन चरणों में नगर निकाय चुनाव होंगे
पहले चरण में 24 जनपदों में चुनाव होगा
22 नवम्बर को पहले चरण का चुनाव होगा
दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को होगा
दूसरे चरण में 25 जनपदों में चुनाव होगा
तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को होगा
तीसरे चरण में 26 जनपद में चुनाव होगा
7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग
1 दिसम्बर को काउंटिंग होगी – अग्रवाल
आचार संहिता पूरे प्रदेश में लागू – अग्रवाल
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग 
प्रथम चरण का चुनाव 22 नवम्बर को
22 नवम्बर – शामली, मेरठ, हापुड़
22 नवम्बर – बिजनौर, बदायूं, हाथरस
22 नवम्बर – कासगंज, आगरा, कानपुर
22 नवम्बर – जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट
22 नवम्बर – कौशाम्बी, प्रतापगढ़, उन्नाव
22 नवम्बर – हरदोई, अमेठी, फैजाबाद
22 नवम्बर – गोंडा, बस्ती, गोरखपुर
22 नवम्बर – आजमगढ़, गाजीपुर
22 नवम्बर को सोनभद्र में भी होगा चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव 26 नवम्बर को 
26 नवम्बर को लखनऊ में होगी वोटिंग
26 नवम्बर – मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद
26 नवम्बर – गौतमबुद्धनगर, अमरोहा
26 नवम्बर – रामपुर, पीलीभीत
26 नवम्बर – शाहजहांपुर, अलीगढ़
26 नवम्बर – मथुरा, मैनपुरी
26 नवम्बर – फर्रुखाबाद, इटावा
26 नवम्बर – ललितपुर, बांदा
26 नवम्बर – इलाहाबाद, लखनऊ
26 नवम्बर – सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर
26 नवम्बर – बहराइच, श्रावस्ती
26 नवम्बर – संतकबीरनगर, देवरिया
26 नवम्बर – बलिया, वाराणसी, भदोही
तीसरे चरण का चुनाव 29 नवम्बर को 
29 नवम्बर – सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर
29 नवम्बर – मुरादाबाद, संभल, बरेली
29 नवम्बर – एटा, फिरोजाबाद
29 नवम्बर – कन्नौज, औरैया
29 नवम्बर – कानपुर देहात
29 नवम्बर – झांसी, महोबा
29 नवम्बर – फतेहपुर, रायबरेली
29 नवम्बर – सीतापुर, लखीमपुर खीरी
29 नवम्बर – बाराबंकी, बलरामपुर
29 नवम्बर – सिद्धार्थनगर, महराजगंज
29 नवम्बर – कुशीनगर, मऊ
29 नवम्बर – चंदौली, जौनपुर
29 नवम्बर को मिर्जापुर में भी होगा चुनाव
अब अगर निकाय चुनाव में बीजेपी जीती तो हर हर मोदी, मायावती जीती तो दलित की बेटी समाजवादी जीती तो परिवार की एकता? पर जनता का कौन भला करेगा ये भी सब पार्टियों को ही सोचना है।
आईडिया टीवी न्यूज
गौरव तिवारी
एडीटर इन चीफ
    ssss

    Leave a Comment

    Related posts