नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 24 नवंबर को पटरी से उतरने के मामले में पटरी रखरखाव मामलों के प्रभारी एक वरिष्ठ सेक्शन अधिकारी को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया. इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई थी. पटना जा रही यात्री ट्रेन के 13 डिब्बे उत्तर प्रदेश के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए थे.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा कि इस मामले में वरिष्ठ सेक्शन अधिकारी राजेश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है,
वह मानिकपुर के प्रभारी भी थे. रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के बाद ही इस हादसे के असल कारण का पता चल पाएगा , लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पटरी टूटने के कारण रेल पटरी से उतरी.