शहबाज शरीफ: अमरिंदर सिंह करें प्रदूषण से लड़ने में मदद

लाहौर: पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को धुंध व पर्यावरणीय प्रदूषण रोकने के लिए एक क्षेत्रीय सहयोग समझौते के लिए आमंत्रित किया है. जियो न्यूज के अनुसार, ‘शरीफ ने सिंह को लिखा कि दोनों पंजाब के लोग अक्टूबर और नवंबर महीनों के दौरान धुंध की समस्या झेल रहे हैं.’ शरीफ ने 19 नवंबर को लिखे पत्र में कहा, ‘यह कहने की जरूरत नहीं है कि धुंध की वजह से स्वास्थ्य, कृषि- गेंहू का देरी से उत्पादन और आलू व अन्य फसलों के क्षतिग्रस्त होने और सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.’

शहबाज ने धुंध की वजह पराली जलाने समेत अन्य समस्या को बताया. उन्होंने कहा कि यह समस्या लाहौर, नई दिल्ली समेत दोनों देशों के अन्य शहरों को प्रभावित कर रही है.

शरीफ ने कहा कि यह दोनों पंजाब के लोगों के हित में होगा कि धुंध और पराली जलाने पर नियंत्रण करने के लिए प्रौद्योगिकी और व्यापार प्रक्रियाओं की पहचान की जाए.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts