उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले से लापता हुई एक 13 वर्ष की बच्ची को जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में खोज निकाला गया. श्रीनगर पुलिस की महिला शाखा ने अपने अथक प्रयास से इस बच्ची को खोज निकाला. पुलिस को इस लापता बच्ची को ढूंढ निकालने के बाद भी उसके घर का पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि 13 वर्ष की पिंकी अपने नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रही थी.
लापता बच्ची के परिवार वालों ने फैजाबाद के कुर्मागंज पुलिस थाने में धारा 363 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज 307/2017 दर्ज कराई थी. श्रीनगर महिला पुलिस ने इस बच्ची का पता लगाया और संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया. लापता बच्ची कुछ दिन पहले श्रीनगर में ही पाई गई थी.
श्रीनगर पुलिस को जब पता लगा कि फैजाबाद के कुर्मागंज थाने में एक बच्ची के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है, तो उन्होंने कुर्मागंज पुलिस थाने से संपर्क किया. तब जाकर श्रीनगर पुलिस को बच्ची का पता मिला. इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने बच्ची को कुर्मागंज पुलिस थाने के अधिकारियों को सौंप दिया, जहां से सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बच्ची को उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया गया.