हम वे सारे हथियार बनाएंगे जिनकी हमें जरूरत होगी : ईरान के राष्ट्रपति

तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि उनका देश मिसाइलों के विकास समेत हथियारों का निर्माण जारी रखेगा. उधर, अमेरिका ईरान के बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर उस पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुटा है. हसन रुहानी ने टेलीविजन पर प्रसारित संसद में बयान में कहा, ‘‘अपने देश एवं क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के लिए हम उन सभी हथियारों का निर्माण जारी रखेंगे जिनकी हमें जरुरत होगी. ’’

हाल के ईरानी मिसाइल लॉन्चों से अमेरिका प्रतिबंधों की दिशा में आगे बढ़ा है तथा उसने ईरान पर उसके और बड़ी शक्तियों के बीच 2015 में हुए परमाणु करार की भावना का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. रुहानी ने कहा, ‘‘हमने मिसाइलें बनाई हैं और हम कुछ बना रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेगे क्योंकि यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय विनियमों , यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का भी उल्लंघन नहीं है.’

आईडिया टीवी न्यूज

गौरव तिवारी

एडीटर इन चीफ

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts