हाफिज सईद की पार्टी पर बैन लगा सकता है पाकिस्तान, पहले बताया था बोझ

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से हाफिज सईद को देश का बोझ बताने के बाद अब गृह मंत्रालय ने उसकी पार्टी को बैन करने की मांग की है. मंत्रालय ने चुनाव आयोग से मांग की है कि आतंकवादी हाफिज सईद की नई पार्टी को राजनीति में प्रवेश देने से प्रतिबंधित किया जाए. भारत में 2008 के आतंकवादी हमलों को अंजाम देने वाले सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है.

पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता हारून शिनवारी ने बताया कि वो अगले महीने मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) की स्थिति का आकलन करेंगे. एमएल पार्टी का प्रमुख सैफुल्ल खालिद है, जो लश्कर ए तैयबा के सईद का दोस्त है. भारत ने सईद पर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं जिसमें 160 लोग मारे गए थे. उसे अमेरिका ने भी आतंकवादी घोषित कर रखा है.

नजरबंदी की सीमा बढ़ाई

सईद वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर में नजरबंद है. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अधिकारियों ने हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी है. पाक का कहना है कि उसकी गतिविधियां देश में शांति के लिए खतरा है. बता दें कि जमात-उद-दावा का प्रमुख सईद इस वर्ष 31 जनवरी से नजरबंद है.

विदेश मंत्री ने बताया था बोझ

पाकिस्तान के विदेशमंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि हाफिज सईद पाकिस्तान के लिए बोझ है और इससे छुटकारा पाने में अभी वक्त लगेगा. आसिफ ने न्यूयॉर्क में एशिया सोसायटी सेमिनार के दौरान अमेरिका को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि कुछ साल पहले वॉशिंगटन ऐसे लोगों को ‘डार्लिंग’ मानता था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts