अभी अध्यक्ष बने रहेंगे अमित शाह!

बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर अमित शाह का टर्म इस साल की शुरुआत में खत्म हो गया था, लेकिन पार्टी ने उनसे चुनाव तक अपने पद पर बने रहने को कहा था. कि बीजेपी के संविधान के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष और तीन साल तक अपने पद पर बना रह सकता है.

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) अभी कम से कम 6 महीने तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रह सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान पार्टी के आंतरिक चुनाव होंगे. इसपर अंतिम फैसला करने के लिए अमित शाह गुरुवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पदाधिकारियों के साथ अहम मीटिंग कर रहे हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी तत्काल नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करेगी या फिर इसे सांगठनिक चुनाव तक टाला जाएगा, इसका फैसला आज की मीटिंग में तय होगा. इसके साथ ही सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होगी. आज की बैठक में संगठन के चुनाव की तारीखों पर भी फैसला लिया जा सकता है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts