अमेरिकी डॉलर में गिरावट

वाशिंगटन: पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल फ्लिन ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले रूसी राजदूत से मिलने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं, जिसके बाद अमेरिकी डॉलर में गिरावट दर्ज की गई. फ्लिन ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने एफबीआई जांच के दौरान झूठ बोला था. फ्लिन ने वाशिंगटन में अदालत के समक्ष बताया, “मैं दोषी हूं. मैंने जो फैसला लिाय वह मेरे परिवार और देश के हित में था. मैं अपनी गतिविधियों की पूर्ण जिम्मेदारी लूंगा.”

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में शुक्रवार को यूरो पिछले सत्र के 1.1903 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.892 डॉलर रहा. वहीं, ब्रिटिश पाउंड पिछले सत्र के 1.3526 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 1.3467 डॉलर रहा. ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7565 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7611 डॉलर रहा.

अमेरिकी डॉलर 0.9837 स्विस फ्रैंक से गिरकर 0.9762 स्विस फ्रैंक रहा, जबकि यह 1.2903 कनाडा डॉलर से चढ़कर 1.2695 कनाडा डॉलर रहा. डॉलर सूचकांक बीते कारोबारी सत्र में 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 92.864 पर रहा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts