अमेरिकी विदेश मंत्री ने बताया- सीधे संपर्क में है उत्तर कोरिया और US

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत का रास्ता खोल दिया है और वे इस कोरियाई देश से सीधे संपर्क में हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि क्या उत्तर कोरियाई शासन अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने के लिए बातचीत को तैयार है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम जांच कर रहे हैं इसलिए आप नजर बनाए रखें. प्योंगयांग के साथ हमारा कई तरह से संपर्क बना हुआ है. हम अंधेरे की स्थिति में नहीं हैं. प्योंगयां ग के साथ सपंर्क के हमारे तीन माध्यम हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम उनसे बात कर सकते हैं, हम उनसे बात करते हैं.’ यह पूछे जाने पर कि क्या चीन इस संपर्क का माध्यम है तो टिलरसन ने कहा, ‘हमारे अपने माध्यम हैं.’

टिलरसन का यह बयान उस वक्त आया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच जुबानी जंग काफी बढ़ गई है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता को रॉकेटमैन बताते हुए कहा था कि वे सुसाइड मिशन पर हैं. वहीं इसके बाद किम जोंग उन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए अमरीकी राष्ट्रपति के भाषण को ‘कुत्ते के भौंकने जैसा’ बताया था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts