आरक्षण और शराबबंदी के मुद्दे पर लालू यादव ने नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. लालू यादव ने मुख्यमंत्री को आरक्षण विरोधी बताया और कहा कि वे दलित और वंचित वर्गों की बात नहीं सुनते हैं. लालू ने कहा कि ‘बिहार के मुख्यमंत्री आवास में मंत्रियों और विधायकों को प्रवेश नहीं मिलता है, लेकिन शराब माफियाओं का वहां आना-जाना रहता है.’

‘शाम के वक्त आजादी से शराब पीते हैं लोग’
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने जेडीयू के प्रवक्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, अगर आप जेडीयू प्रवक्ता के घर छापेमारी करेंगे तो आप देखेंगे कि वहां लोग कैसे शाम के वक्त आजादी से शराब पीते हैं. लालू ने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह असफल बताते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार शराब नहीं पीते हैं, तब उनको क्या मालूम है कि शराब की ‘होम डिलिवरी’ कैसे हो रही है.जब शराबबंदी के बाद भी राज्य में हर जगह शराब मिल रही है, तब इसी से अंदाजा लग रहा है कि शराबबंदी कितनी ‘फ्लॉप’ है’.

‘जेडीयू नेता गोरखधंधे में लिप्त लोगों से फंड वसूलते हैं’
राजद अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि जेडीयू नेता आरसीपी सिन्हा शराब के गोरखधंधे में लिप्त लोगों से ‘फंड’ वसूलते हैं. भोजपुर में जहरीली शराब कांड के एक आरोपी और जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसतकेइसके बाद विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. हालांकि, आरोपी को जेडीयू से निष्कासित कर दिया गया है.

‘आरक्षण को करना चाहते हैं खत्म’
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक और बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चैधरी के बयानों को सही ठहराते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हो या बिहार में नीतीश की सरकार, दोनों आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलितों, पिछड़ों की आवाज नहीं सुनती है

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts