नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर सोमवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक में राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास दिया गया है. बैठक में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 1 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर रखी गई है. 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा और 19 दिसंबर को इसके नतीजे के साथ ही पार्टी के नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा.
लेकिन ऐसी भी खबर है कि नामांकन दाखिल की करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर तक यदि केवल पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का ही नाम आता है तो 5 तारीख को ही राहुल गांधी की ताजपोशी हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव का पहला चरण 8 दिसंबर को होना है वहीं दूसरे चरण के लिए वोटिंग 14 दिसंबर को होनी है.
In case there is no candidate apart from Rahul Gandhi, Congress will announce his candidature on the last date of scrutiny.
— ANI (@ANI) November 20, 2017
आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वोट करते हैं. लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का जो चुनाव होने जा रहा है वो महज औपचारिकता है क्योंकि राहुल गांधी के सामने किसी अन्य उम्मीदवार के खड़े होने की संभावना नहीं है.
Notification for Congress President poll to be issued on 1st December, nomination 4th December, Voting on 16th December and Counting on 19th December.
— ANI (@ANI) November 20, 2017
गौरतलब है कि कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के हाल ही में हुए चुनावों के बाद नई चुनी गई प्रदेश कमिटियों ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पहले ही पास कर दिया है. फिलहाल 1998 से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. 47 साल के कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 2004 से संसद में उत्तरप्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जिस तरह गुजरात चुनाव के पहले राहुल गांधी की ताजपोशी होने वाली है ऐसे में गुजरात चुनाव कांग्रेस के लिए काफी अहम हो जाता है.
पार्टी के नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी चुनी जाएगी. बता दें कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है.