कुल्लू में बोले पीएम-अटकाना, लटकाना, भटकाना कांग्रेस का चरित्र

नई दिल्लीः  हिमाचल प्रदेश चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हिमाचल में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित किया. रविवार की आखिरी रैली प्रधानमंत्री ने कुल्लू में संबोधित की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया है, इसलिए मैं कर रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अब तो कांग्रेस पार्टी प्रचार भी नहीं कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले सफाई हो गई होती तो मुझे करने की जरूरत नहीं पड़ती. पीएम मोदी ने कहा कि 5 हजार कंपनियों ने 4 हजार करोड़ का घोटाला किया. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर विपक्ष द्वारा हंगामा किए जाने पर कहा कि कुछ लोग बिना मतलब हंगामा कर रहे है. आप अपने गली मोहल्ले की सफाई कर रहे हैं,  मैं भ्रष्टाचार की सफाई कर रहा हूं. पीएम ने कहा कि हिमाचल में सड़क पानी बिजली पर जोर देंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अटकाना, लटकाना, भटकाना कांग्रेस का चरित्र है.

 

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनके सारे नेता जमानती है, पूरी पार्टी जमानत पर है. उन्होंने कहा कि सारे लोग भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर घूम रहे है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश में 70 साल राज किया है लेकिन किया कुछ नहीं, कांग्रेस ने झूठ का प्रचार किया है, सिर्फ भ्रष्टाचार, जातिवाद, भाई-भतीजावाद किया है. इसके पहले पीएम मोदी ने पालमपुर और ऊना में भी चुनावी रैली के दौरान  राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी पर जमकर वार किए. पीएम ने कहा कि हिमाचल की जनता भ्रष्टाचारियों का हिसाब करेगी. राज्य की वीरभद्र सरकार की तरफ इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निकम्मी सरकार नौजवानों का भविष्य खराब कर देती है. जबकि अच्छी सरकार में हर किसी का विकास होता है.

 

पालमपुर में पीएम ने कहा था कि कांग्रेस की सरकारों और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है. पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल बाद भी 4 करोड़ परिवारों तक बिजली नहीं पहुंची है. यहां भी उनका इशारा केंद्र की सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ही थी. उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों परिवारों पर रहने के लिए घर नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की पहचान है.

 

पीएम मोदी ने यदि हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनीं तो हम हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि शांता कुमार जी ने हिमाचल में पाइपलाइन बिछाने का काम किया, धूमल जी ने पर्टयन को बढ़ावा दिया. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में अटल जी और राज्य में धूमिल जी की सरकार ने हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा मिला था. लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. पीएम ने कहा कि इस बार हिमाचल की जनता भ्रष्टाचारियों का हिसाब करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव हिमाचल में बदलाव लाने वाला है.  इसके पहले ऊना में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की आंधी चल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी को जिताने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोई विपक्ष नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल का मैदान छोड़कर भाग गई है. इसलिए हिमाचल का चुनाव एकतरफा हो गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब यह आसानी से पता चल जाता है कि काम करने वाली सरकार कैसी होती है. उन्होंने कहा कि जब राजीव गांधी पीएम थे तो वह एक बयान देते थे. राजीव गांधी कहा करते थे कि दिल्ली से एक रुपया निकलता था जो गरीब तक पहुंचते-पहुंचते 15 पैसे हो जाता था. पीएम मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने कभी नहीं सोचा कि आखिर वह कौन सा पंजा (हाथ) था जो 85 पैसे खा जाता था. पीएम मोदी ने कहा कि जब देश आप चला रहे थे इस बीमारी को खत्म क्यों नहीं किया ?आखिर देश में आप ही लोगों का राज था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ऐसे डॉक्टर थे जो बीमारी बताते थे इलाज नहीं करते थे.

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने एक ऐसे इंसान को पीएम पद पर बैठाया जिसने तय किया है कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो 100 के 100 पैसे गरीब की जेब में जाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अब कोई पंजा (हाथ) हिंदुस्तान की तिजोरी पर नहीं पड़ सकता है. कोई पंजा गरीब का हक नहीं मार सकता है. हमने करके दिखाया है. हम रोज नया करते रहेंगे और सारी सफाई करके छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि गैस सब्सिडी का लाभ लेने वालों में कुछ ऐसे नाम भी थे जिनका आस्तित्व ही नहीं. हमने इसे आधार से जोड़ा सच और झूठ अलग हो गया. जो टीचर पैदा नहीं हुए वो तनख्वाह ले रहे थे, आधार से जुड़ने पर उनका खुलासा हुआ. जो बेटी पैदा नहीं हुई वो विधवा पेंशन ले रही है. आधार से जुड़ने पर सब सच साफ हो गया.

पीएम मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने लोकसभा में आपने बीजेपी को सभी सीटों पर जिताया था उससे आपको संतोष होगा. 57 हजार करोड़ रुपया जो बिचोलिए खा जाते थे उसके ताले मोदी ने बंद कर दिए. अब कुछ लोगों को लगता है कि मोदी इतना काम करता है उस पर कोई आरोप नहीं है. सारे विपक्षी सुबह-शाम मोदी-मोदी करते है. चाहे बारिश ना हो तो भी, बस ना मिले हो तो भी मोदी जिम्मेदार, घर में खिचड़ी आधी पकी रह गई तो भी मोदी जिम्मेदार. आपको पता है कि ये लोग इतने नाराज क्यों है. इसका कारण है कि बिचौलियों का ये 57 हजार करोड़ अब बंद हो गया है ये पैसा इन सबकी जेब में जाता था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts