नई दिल्ली। खेल मंत्रालय की ओर से दुनिया की शीर्ष शटलर में से एक पीवी सिंधु का नाम पद्म भूषण पुरस्कार के लिए आगे किया गया है. खेल मंत्रालय की ओर से गृह मंत्रालय को भेजे गए नामों की इस लिस्ट में पीवी सिंधु का नाम मुख्य रूप से शामिल किया गया है. सिंधु के नाम की सिफारिश इसलिए खास है क्योंकि न तो सिंधु ने खुद इसके लिए आवेदन किया और न ही बैंडमिंटन फेडरेशन की ओर से उनका नाम आगे बढ़ाया गया है बल्कि खुद केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने उनके नाम की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, बनीं कोरिया ओपन जीतने वाली पहली भारतीय शटलर
बता दें कि पद्म पुरस्कारों के लिए खिलाड़ी खेल मंत्रालय को आवेदन भेजते हैं. इसी कड़ी में कई खिलाड़ी मंत्रालय को अपने नाम भेज चुके हैं. इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिंधु की ओर से नाम न आने पर खुद खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने अपनी ओर से पहल करते हुए पद्म भूषण के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.सिंधु को इससे पहले साल 2015 में पद्मश्री पुरस्कार मिला था.
शीर्ष खिलाड़ियों में से एक सिंधु ने बैडमिंटन कोर्ट में कई इतिहास रचे हैं. इनमें साल 2016 के रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल और इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल भी शामिल है. सिंधु ने हाल ही में कोरिया ओपन में जापान की ओकुहारा को हरा वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल जीत इतिहास रच दिया है.