होम लोन और कार लोन लेने वालों के लिए बड़ा तोहफा, ये चार्ज खत्म किए गए

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. बैंक ने सभी ग्राहकों के लिए होमलोन, कारलोन, टू व्हीलर लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज हटा दिया है. इसके अलावा डॉक्यूमेंटेशन चार्ज को भी खत्म कर दिया गया है. बैंक की तरफ से ये ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2017 तक देशभर में लागू रहेगा.

50 हजार रुपए तक वसूलता है बैंक
PNB आमतौर पर तीन करोड़ रुपए तक के लोन पर कुल कीमत का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में वसूलता है, हालांकि अधिकतम यह फीस 20000 रुपए तक होती है.
लोन की रकम अगर 3 करोड़ रुपए से अधिक हो तो बैंक की प्रोसेसिंग फीस बढ़कर 50,000 रुपए हो जाती है. डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के नाम पर बैंक ग्राहक से 1350 रुपए वसूलता है.

सरकार के कदम से बैंक को होगा फायदा
केंद्र सरकार ने सरकारी बैंकों में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की पूंजी डालने की घोषणा की है. सरकार के इस प्रयास से सरकारी बैंकों की कर्ज देने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. खासकर तीन बड़े बैकों को इससे सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है. सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद पंजाब नेशनल बैंक तीसरा बड़ा बैंक है. सरकार की इस स्कीम से PNB को भी फायदा होगा.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts