बीजिंग: चीन के जियांगसू प्रांत में यांगचेंग झील के तट पर केकड़े जैसी दिखने वाली एक बड़ी इमारत का निर्माण किया जा रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टेनलेस स्टील की तीन मंजिला इमारत 75 मीटर लंबी और 16 मीटर ऊंची है. इस बिल्डिंग की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद से काफी शेयर की जा रही है. जिसमें कुछ लोग अचरज तो चीन के कुछ लोग इस क्रिएटिव डिजाइन की इमारत पर गर्व महसूस करते हुए कमेंट कर रहे हैं.
बैक्सीयुआन मैनेजमेंट कंपनी के जनरल मैनेजर झाओ जियानलिन ने बताया कि इस इमारत का उपयोग एक वाणिज्यिक परिसर के रूप में किया जाएगा. इसमें मनोरंजन की सुविधाएं, रेस्तरां और स्टोर शामिल हैं.
झाओ ने कहा कि इमारत का निर्माण मार्च में शुरू हुआ था और अगले साल की दूसरी छमाही में इसके खुलने की उम्मीद है.
झाओ ने कहा, “यह इमारत क्रैब कल्चर और बाकेंग शहर के इतिहास को दर्शाने में मदद कर सकती है.” बाकेंग शहर एक झील के किनारे स्थित है.