जम्मू-श्रीनगर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हमला हुआ है और उरी पर हुए आतंकी हमले के बाद ये सबसे बड़ा हमला है. पीटीआई की खबर के मुताबिक 32 जवानों के शहीद होने के साथ करीब 45 जवानों के घायल होने की खबर आई है.
जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार जो आज हमले के बाद गृह मंत्रालय पहुंचे थे उन्होंने कहा कि वो अभी जम्मू रवाना हो रहे हैं और कल सुबह तक कश्मीर पहुंच जाएंगे. आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह के इनपुट मिलते रहते हैं. इनपुट हमारे पास आते रहते हैं लेकिन यह कोई स्पेसिफिक इनपुट नहीं था. आईईडी का इस्तेमाल संभव है लेकिन इसे कन्फर्म नहीं किया जा सकता. अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आतंकी बाहर के थे या लोकल ही थे. अभी तक सूचना के अनुसार आदिल का नाम आया है लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. आतंकी संगठन का नाम लेना अभी जल्दबाजी होगा. पिछले साल सबसे अधिक आतंकी मारे गए थे. 250 आतंकी पिछले साल मारे गए थे जिनमें 19 कमाण्डर थे.