जापान में आया 6 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

टोक्यो: जापान के फुकुशिमा प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) ने भूकंप के कारण आने वाले सुनामी तूफान की चेतावनी नहीं दी है. जेएमए के अनुसार, भूकंप का केंद्र 6 किलोमीटर की गहराई में था. केंद्र उत्तर में 37.5 डिग्री अक्षांश और पूर्व में 144.0 डिग्री अक्षांश पर स्थित था. भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें : मैक्सिको में भूकंप से भारी तबाही के बाद अब पापुआ न्यू गिनी में भी तेज भूचाल

अभी हाल ही में मैक्सिको में 7.1 तीव्रता के जानलेवा भूकंप में भारी जानमाल का नुकसान हुआ था. यहां भूकंप के कारण लगभग 361 लगों की मौत हो गई थी. आलम ये था कि भूकंप आने के दो सप्ताह बाद भी वहां मलबे में शव निकल रहे थे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts