डायल करें नंबर और जानें बैंक अकाउंट की डिटेल्स

नई दिल्ली: अगर आप अपने मोबाइल पर बैंक अकाउंट की डिटेल जानना चाहते हैं तो ये खबर बेहद काम की है. आप बिना इंटनेट इस्तेमाल किए भी अपने फोन पर बैंक अकाउंट का डिटेल चेक कर सकते हैं. यानि कुछ स्पेशल नंबर को डायल कर आप ये जानकारी आसानी से पा सकते हैं. इस सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आपका फोन नम्बर खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है. अगर आपका नम्बर रजिस्टर है तब आप आपने फोन पर कुछ नम्बर डायल कर अपने खाते में बची राशी का ब्यौरा जान सकते हैं.

ये कुछ नंबर हैं जिसे आप डायल कर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. फस्ट टाईम यह कोड डायल करने पर बैंक की तरफ से आपसे कुछ जानकारी जैसे नाम और कार्ड नंबर मांगी जाएगी. लेकिन दूसरी बार से आप इन नंबर को डायल कर बड़ी आसानी से अकाउंट बैलेंस पता कर सकेंगे.

ये हैं नंबर;

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – * 99* 41#

पंजाब नेश्नल बैंक – * 99* 42#

एचडीएफसी बैंक – * 99* 43#

आईसीआईसी बैंक – * 99* 44#

ऐक्सिस बैंक – * 99* 45#

कैनरा बैंक – * 99* 46#

बैंक ऑफ इंडिया – * 99* 47#

बैंक ऑफ बड़ौदा – * 99* 48#

आईडिबीडिआई–* 99* 49#

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया – * 99* 50#

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts