कानपुर पहुंची टीम इंडिया और न्यूजीलैंड, अनोखे अंदाज में हुआ स्वागत

नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर यानि रविवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच पहला मैच मुंबई में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट से जीता था. दूसरा मुकाबला पुणे में खेला गया. इसमें भारत ने 6 विकेट से न्यूजीलैंड को मात दी. इसी के साथ सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई हैं. अब इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कानपुर में खेला जाता है. इस मैच से ही फैसला होगा सीरीज किसके नाम होती है.

आखिरी मैच खेलने के लिए दोनों देशों की टीमें कानपुर पहुंच चुकी है. दोनों टीमें विशेष विमान से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद शाम चार बजे सड़क मार्ग से कानपुर पहुंच गई हैं. 29 अक्टूबर को ग्रीनपार्क के मैदान में डे नाइट मैच खेला जाएगा.

कानपुर पहुंची दोनों टीमों का जमकर स्वागत हुआ. दोनों टीमों का भव्य अंदाज में परंपरागत स्वागत किया गया. दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों और बाकी स्टाफ को केसरिया रंग के शॉल भेंट किए गए.

टीम ने जैसे ही होटल में प्रवेश किया, उनका स्वागत शंख और घंटे बजाकर किया गया. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल में शाम को 10 हजार दिए भी जलाए जाएंगे, जो पूरे तीन तक जलते रहेंगे. साथ ही खिलाड़ियों के लिए उत्तर प्रदेश के खास पकवानों का भी बंदोबस्त किया गया है, ताकि खिलाड़ी वहां के स्थानीय व्यंजनों का जायका ले सकें.

बता दें कि ग्रीनपार्क में होने वाला मैच सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का है. मैच 29 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

इसके साथ ही होटल में पूल साइड फ्लोर स्कूली बच्चे रामलीला का मंचन भी करेंगे, जिसका लुत्फ खिलाड़ी उठा सकेंगे.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts