सोल: दक्षिण कोरिया के पश्चिमी तट के पास टैंकर से टकराने के बाद एक मछली पकड़ने वाली नौका पलट गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग लापता हैं. हादसे के समय मछली पकड़ने की नौका ‘सियोचैंग-1’ में 20 यात्रियों सहित दो नाविक सवार थे. हादसा इंचियोन के बंदरगाह शहर के पास सुबह करीब छह बजे हुआ. तटरक्षक के अनुसार 13 लोगों की मौत हो गई है. सात अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं नौका के कैप्टन सहित दो लोग लापता हैं. टैंकर पर सवार कोई भी हताहत नहीं हुआ.
सोल की ‘योन्हाप’ समाचार एजेंसी के अनुसार सभी यात्रियों ने जीवन रक्षक जैकेट पहनी थी लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उनमे से कई हाइपोथर्मिया (शरीर की वह स्थिति जिसमें तापमान, सामान्य से कम हो जाता है) का शिकार हुए. दक्षिण कोरिया में अक्सर मछली पकड़ने की नौकाएं भयानक हादसों का शिकार होती रहती हैं. इससे पहले सितंबर 2015 में दक्षिणी रिसॉर्ट द्वीप जेजू के पास हुए एक भयानक हादसे में नौका पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई थी.