नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महिलाओं के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो घरो में काम करने के बहाने लूटपाट और चोरी करती थीं. इनके पास से 1 करोड़ के गहने बरामद हुए हैं और 9 मामले सुलझाने का दावा किया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, नौकरानियों का ये गिरोह पहले कोठियों में काम मांगने जाता था और फिर मौका मिलते ही गिरोह की ये महिलाएं घर के समान पर हाथ साफ कर देती थीं. इस गिरोह की सात महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरोह का सरगना अभी भी फरार है. पुलिस के मुताबिक ये महिलाएं पिछले कई सालों से दिल्ली में एक्टिव है.
ये बिहार के भागलपुर की रहने वाली बताई जा रही हैं. ये महिलाएं पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश, लाजपत नगर, सरिता विहार में घरों में काम मांगती थीं, पहले घरवालो में काफी मेलजोल, ईमानदारी और मेहनत से काम कर घरवालों का दिल जीत लेती थीं. फिर मौका पा कर घर का कीमती सामान लेकर फरार हो जाती थीं. बता दें कि पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश कर रही थी.