दिल्ली में प्रदूषण की उल्टी गिनती शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आज सुबह से चल रही ठंडी हवा की वजह से शाम को प्रदूषण का लेवल 300 के नीचे आ गया है. 300 का लेवल भी अच्छा नहीं है, लेकिन पहले जहां चार सौ पांच सौ था अब वो घटना शुरू हो गया है.

एक-दो दिन में बारिश की संभावना

ये माना जा सकता है कि दिल्ली में ऑड-ईवन अब शायद लागू न हो. दिल्ली सरकार ने जो अर्जी दी है उस पर कल राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में सुनवाई होनी है. वहीं, एक-दो दिन में बारिश की भी संभावना है.

ऑड-ईवन में महिलाओं और दो पहिया वाहनों को छूट नहीं 

एनजीटी ने महिलाओं और दो पहिया वाहनों को दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन योजना से बाहर रखने से आज इनकार कर दिया और उसे यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दस साल से अधिक पुराने डीजल वाहनों को सड़कों से बिना देरी के हटा दिया जाए.

विशेष महिला बसें क्यों नहीं चला सकती सरकार- एनजीटी

एनजीटी ने महिला चालकों को ऑड-ईवन योजना से छूट प्रदान करने की अर्जी को लेकर सवाल किया, ‘‘क्या दिल्ली सरकार उन महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जिनके पास कारें नहीं हैं और वे रोज मेट्रो और बसों से सफर करती हैं? आप विशेष महिला बसें क्यों नहीं चला सकते?’’

बता दें कि एनजीटी ने 11 नवम्बर के अपने आदेश में सम-विषम योजना को मंजूरी देते हुए महिलाओं और दो पहिया वाहनों को इससे छूट देने से इनकार कर दिया था. दिल्ली सरकार ने इस निर्णय में बदलाव के लिए कल एक अर्जी दायर की थी

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts