नई दिल्ली: भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुये 19 नवंबर को आयोजित होने वाले दिल्ली हाफ मैराथन को तुरंत स्थगित करने की आज मांग की. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके अग्रवाल और मानद महासचिव आरएन टंडन ने आज एक संयुक्त वक्तव्य में कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है. खास कर सुबह में हवा की गुणवत्ता काफी खराब रहती है.
यह ऐसा समय है जब मैराथन शुरू होती है. प्रदूषित हवा से इसमें भाग लेने वाले धावकों के अलावा वालंटियर सहित इसमें से जुडे दूसरे लोगों के स्वास्थय पर भी बुरा असर पड़ेगा.’’ इस सिलसिले में आईएमए दिल्ली के मुख्यमंत्री, दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण को पत्र लिख कर इसे तत्काल स्थगित करने और बाद की तिथियों में इसका आयोजन करने के लिये कहा.