दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में पहली बार प्रियंका चोपड़ा का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में पहली बार जगह मिली है. साल 2017 के लिए ये लिस्ट फोर्ब्स ने जारी की है. प्रियंका को 97वें स्थान पर रखा गया है. लिस्ट में पहले पायदान पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मोर्कल हैं. इससे पहले प्रियंका को मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 15 सबसे ज्यादा ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में भी जगह मिली है. इस लिस्ट में जेके रॉलिंग और टेलर स्विफ्ट जैसी महिलाएं शामिल हैं.

प्रियंका लिस्ट में दूसरी सबसे कम उम्र की महिला

फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक प्रियंका इसमें शामिल दूसरी सबसे कम उम्र की महिला हैं. टेलर स्विफ्ट 27 साल की हैं, जबकि प्रियंका की उम्र 35 साल है. प्रियंका के अलावा लिस्ट में कुछ और भारतीयों को जगह मिली है. जिनमें इंदिरा नुई (11वां स्थान), चंदा कोचर (32वां) और रोशनी नाडर (57वां स्थान) शामिल हैं. लिस्ट में शामिल दुनियाभर की महिलाएं राजनीति, बिजनेस, कला और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्र से हैं.

प्रियंका को हॉलीवुड में सबसे ज्यादा सफल भारती एक्ट्रेस में गिना जा रहा है. वो काफी दिनों से हॉलीवुड में व्यस्त हैं. यूनिसेफ ने उन्हें गुडविल एम्बेसडर भी बनाया है. पिछले दिनों प्रियंका ने फोर्ब्स की टॉप 10 हाईएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी जगह बनाई थी. दुनियाभर की इस लिस्ट में उन्हें आठवां स्थान मिला था. बॉलीवुड में मेल/फीमेल एक्टर्स की कमाई के मामले में भी उन्हें फोर्ब्स की लिस्ट में सातवां स्थान मिला है.

कहने की बात नहीं कि प्रियंका भारत में कितनी लोकप्रिय हैं. कई साल हॉलीवुड में काम करने के बाद अब वो वहां भी जाना-पहचाना चेहरा हैं. हॉलीवुड में उन्हें टीवी शो ‘क्वांटिको’ की वजह से पहचान मिली है. वो फिलहाल इसी शो के तीसरे सीजन के लिए न्यूयॉर्क में व्यस्त हैं. उनके पास हॉलीवुड के कई दूसरे प्रोजेक्ट भी हैं.

    ssss

    One Thought to “दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में पहली बार प्रियंका चोपड़ा का नाम”

    Leave a Comment

    Related posts